Shubman Gill Health Update: शुभमन गिल चेन्नई के अस्पताल में भर्ती, पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबला खेलने की संभावना कम- Report

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के पहले दो मैचों में नहीं भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होने पर अब ऐसा प्रतीत होता है कि शुभमन गिल शनिवार को पाकिस्तान मुकाबले से बाहर भी बाहर हो सकतें हैं. दरअसल शुभमन गिल को डेंगू भुखार हुआ है. जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया ल के खिलाफ नहीं खेले.

Shubman Gill (Photo Credit: X/Cricbuzz)

Shubman Gill Health Update: विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के पहले दो मैचों में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होने पर अब ऐसा प्रतीत होता है कि शुभमन गिल शनिवार को पाकिस्तान मुकाबले से बाहर भी बाहर हो सकतें हैं. दरअसल शुभमन गिल को डेंगू भुखार हुआ है. जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया ल के खिलाफ नहीं खेले. यह भी पढ़ें: ENG vs BAN, ICC World Cup 2023 Live Streaming: आज डबल डेकर के पहले वर्ल्ड कप मुक़ाबले में भिड़ेंगे इंग्लैंड- बांग्लादेश, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन

फिर सोमवार को, बीसीसीआई ने पहली बार गिल की स्थिति पर ध्यान देते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि 24 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं की, जहां भारत बुधवार को अफगानिस्तान से खेलेगा. इस दौरान बीसीसीआई ने यह नहीं बताया कि गिल को प्लेटलेट काउंट में गिरावट के बाद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

बता दें की क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार, गिल की कम प्लेटलेट गिनती ने चिंताएं बढ़ दी हैं, बीसीसीआई के अपने चिकित्सक डॉ. रिजवान खान इस समय चेन्नई में गिल का इलाज कर रहे हैं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच में नहीं खेल पाए थे। बता दें की डेंगू के साथ समस्या यह है कि बुखार कम हो सकता है और प्लेटलेट काउंट में सुधार हो सकता है. लेकिन कमजोरी को शरीर से निकलने में समय लगता है.

इसलिए अगर गिल की हालत में सुधार होता है और बल्लेबाज को छुट्टी दे दी जाती है, तभी वह अहमदाबाद में टीम में शामिल हो सकते हैं. हालाँकि, क्या वह मैच-फिट होगा यह पूरी तरह से एक अलग मामला है. अगर गिल 12 या 13 तारीख को अहमदाबाद पहुंचते है, तब बीसीसीआई कुछ फैसला लेग सकती है. वहीं गिल को पाकिस्तान मैच से पहले कुछ अभ्यास सत्र से भी गुजरना होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, 3rd Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\