![Shubman Gill Double century: शुभमन गिल ने बनाया नया कीर्तिमान, बने दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय Shubman Gill Double century: शुभमन गिल ने बनाया नया कीर्तिमान, बने दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/01/Shubman-Gill-3-380x214.jpg)
हैदराबाद: मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच आज हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया.
शुभमन गिल ने पारी के 49वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़कर 145 गेंद में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया. गिल 149 गेंद में 208 रन बनाकर आउट हुए. वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा(तीन), वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन ये कारनामा कर चुके हैं. IND VS NZ, 1st ODI: शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक से भारत ने न्यूजीलैंड को 350 रनों का दिया लक्ष्य
जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का दसवा दोहरा शतक
बता दें कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को दोहरा शतक वनडे इतिहास का दसवां दोहरा शतक है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर साल 2010 में ग्वालियर में वनडे इतिहास में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे. उसके बाद दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. रोहित शर्मा तो तीन बार वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.
𝗧𝗵𝗲 𝗜𝗹𝗹𝘂𝘀𝘁𝗿𝗶𝗼𝘂𝘀 𝟮𝟬𝟬 𝗖𝗹𝘂𝗯!
Welcome @ShubmanGill 😃👏#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/EFZ6FXffu6
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
23 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल ने अपनी 149 गेंद में 208 रन की पारी के दौरान 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस पारी के दौरान शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी और दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था. सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही 186 रन की शानदार पारी खेली थी.
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वनडे में टीम इंडिया के लिए साझा रूप से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा(264), वीरेंद्र सहवाग(219), ईशान किशन(210), रोहित शर्मा(209), रोहित शर्मा(208), शुभमन गिल(208) के बाद साझा रूप से शुभमन गिल पांचवें स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर नाबाद 200* रन की पारी के साथ टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.