Shubman Gill Centuries: शुभमन गिल ने तोड़ा इस धुरंधर का अनोखा रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की बराबरी
शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अब टीम के स्टार खिलाड़ी बन गए हैं. बुधवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आतिशी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. इसी के साथ तीनों फॉरमेट में शतक लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को ​निर्णायक मुकाबले में 168 रन से हरा दिया और अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की.

टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल का ही रहा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस बीच मैच में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, एक ही झटके में शुभमन गिल, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली की बराबरी कर ली हैं. टीम इंडिया ने Hardik Pandya की कप्तानी में बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान के इस कीर्तिमान को किया चकनाचूर

बता दें कि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. अब शुभमन गिल टीम इंडिया की तरफ से सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शुभमन गिल की उम्र एक फरवरी 2023 को 23 साल और 146 दिन थी. इससे पहले ये कीर्तिमान सुरेश रैना के नाम दर्ज था, जिन्होंने 23 साल और 156 दिन की उम्र में पहला टी20 इंटरनेशन शतक जड़ा था.

वहीं अगर टेस्ट ​क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से सबसे कम उम्र में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाया था. जब सचिन तेंदुलकर का पहला शतक आया तब उनकी उम्र 17 साल 107 दिन की थी. वहीं वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कीर्तिमान बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे विनोद कांबली के नाम है. उन्होंने जब अपना पहला वनडे शतक लगाया था, तब उनकी उम्र 21 साल की थी. यानी अब शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की बराबरी कर ली हैं.

शुभमन गिल की पारी पर नजर डालें तो वे मैदान पर आकर आड़े तिरछे स्ट्रोक नहीं खेलते हैं. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. लेकिन जैसे जैसे उनकी पारी आगे बढ़त गई, शुभमन गिल ने तेजी से आक्रामक खेलना भी शुरू कर दिया. शुभमन गिल ने 63 गेंद पर 126 रन बनाए. यानी उनका स्ट्राइक रेट पूरा 200 का रहा. इस दौरान उनके बल्ले से सात छक्के आए और 12 चौके उन्होंने लगाए. शुभमन गिल अब टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.