Shreyas Iyer Record: पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. श्रेयस अय्यर ने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं और 51.41 की औसत से 899 रन बनाने में सफल रहे हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशक भी निकल चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है.
मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरी हैं.
आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे. Indian Captain In ODI: वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में 35 मैचों में कप्तानी के बाद कैसा है भारतीय कप्तानों का रिकार्ड, देखें टॉप 5 की लिस्ट
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस साल कई मुकाबले नहीं खेल पाए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शतक जड़कर उन्होंने जोरदार वापसी की है. टीम इंडिया के मध्यक्रम में यह खिलाड़ी बड़ा योगदान दे सकता है और विश्व कप में वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.
2,000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं श्रेयस
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था. अब तक श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 47 वनडे खेले हैं और इसकी 42 पारियों में 46.17 की औसत से 1,826 रन बना चुके हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 174 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. आगामी वर्ल्ड कप में 199 रन बनाते ही श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में अपने 2,000 रन पूरे कर लेंगे. सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को 10 वनडे मुकाबले खेलने हैं.
भारतीय सरजमीं पर पूरे कर सकते हैं 1 हजार रन
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड कमाल का रहा है. श्रेयस अय्यर ने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं और 51.41 की औसत से 899 रन बनाने में सफल रहे हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशक भी निकल चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है. श्रेयस अय्यर को भारतीय सरजमीं पर 1,000 रन पूरे करने के लिए 101 रन की जरूरत है.
नंबर 4 पर कमाल का है श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड
बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 22 मैच खेले हैं. इस दौरान 23 पारियों में श्रेयस अय्यर ने 45.63 की औसत से 892 रन बनाए हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़ा हैं. श्रेयस अय्यर 3 बार नाबाद भी रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर 108 रन बनाते ही नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 1 हजार रन पूरे कर लेंगे.