Rishabh Pant Accident: कहीं ऋषभ पंत के करियर पर ना पड़ जाए हादसे का असर? जानें क्या बोले डॉक्टर
Rishabh Pant (Photo Credit : Twitter)

Rishabh Pant Accident: दिल्ली से उत्तराखंड के रूड़की जाते हुए ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें चोट आई है. 30 दिसंबर की सुबह जैसे ही यह खबर आई क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया. ऋषभ पंत का अभी इलाज किया जा रहा है, लेकिन अब एक चिंता ऋषभ पंत के करियर को लेकर भी हो रही है. ये भी पढ़ें- Rishabh Pant Car Accident: अकेले कार चलाकर रुड़की जा रहे थे ऋषभ पंत, दुर्घटना की बड़ी वजह आई सामने

ऋषभ पंत के हादसे को लेकर बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक कार हादसे का शिकार हो गए. उन्हें सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशियलिटी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें चोट लगने के कारण इलाज किया गया था.

ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर चोट लगी है. ऐसे में ऋषभ पंत को इससे रिकवर होने में लंबा वक्त लग सकता है. ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में रेफर कर दिया गया है.

बीसीसीआई ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है. बता दें कि ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद भी चोटिल थे. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में भी उन्हें नहीं चुना गया था.