शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर, लिखा- 'रनों का जोड़ है टूटेगा नहीं'

भारतीय टीम के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. जी हां धवन ने जूनियर क्रिकेट के दौरान का एक फोटो रोहित शर्मा के साथ शेयर किया है.

शिखर धवन और रोहित शर्मा: (Photo Credit: Instagram)

भारतीय टीम के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. जी हां धवन ने जूनियर क्रिकेट के दौरान का एक फोटो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शेयर किया है. जिसपर लिखा हुआ है 'रनों का जोड़ है टूटेगा नहीं'. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भारतीय टीम को हर मैच में सधी हुई शुरुआत दिलाई है.

बता दें कि शिखर धवन ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में नाबाद 75 रन की पारी खेली. उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ 91 रन की भागीदारी की. लिहाजा भारत ने पहला वनडे 8 विकेट से जीत लिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे वनडे में 66 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. शिखर ने रोहित के साथ पहली विकेट के लिए 154 रन की भागीदारी की. भारत ने यह मैच 90 रन से जीता.

तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 49 ओवरों में 243 रन पर आउट किया और जीत का लक्ष्य 43 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता. अंबाती रायडू ने नाबाद 40 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: विराट के लिए ये खिलाड़ी है लकी, पिछले 16 मैच में से एक में भी नहीं हारी टीम इंडिया

बता दें कि दोनों देशों के बीच चौथा वनडे 31 जनवरी को सीडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा. कप्तान विराट कोहली को बचे हुए दोनों मैचों में विश्राम दिया गया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. कोहली की जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\