शिखर धवन के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर निराश हुए गौतम गंभीर, कही दिल को छू लेने वाली बात
धवन के टीम से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने इमोशनल ट्वीट किया है. गंभीर ने धवन के टूर्नामेंट से बाहर होने पर निराशा जताई.
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में लगी चोट के चलते वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं. धवन 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में चोटिल हो गए थे. कंगारू टीम के गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की तेज गेंद धवन अंगूठे पर लगी और वे चोटिल हो गए. धवन के विकल्प के तौर पर युवा ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने भी पंत के नाम को मंजूरी दे दी है.
बहरहाल, धवन के टीम से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने इमोशनल ट्वीट किया है. गंभीर ने धवन के टूर्नामेंट से बाहर होने पर निराशा जताई.
बता दें कि, टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत विश्व कप जीतेगा.
यह भी पढ़े- India vs Afghanistan, CWC 2019: विराट की टीम में इस बड़े खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
धवन को जब चोट लगी थी, उसके कुछ ही दिन बाद युवा-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड पहुंच गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ गए थे. भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगर सहित कप्तान विराट कोहली ने इस बात की उम्मीद जताई थी कि धवन सेमीफाइनल से पहले ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा था कि वे नहीं चाहते कि धवन टीम से बाहर जाएं. लेकिन, चोट ने धवन को बाहर कर दिया.