Shikhar Dhawan के पक्षियों को दाना खिलाने पर विवाद, प्रशासन ने काटा नाविक का चालान
शिखर धवन (Photo Credits: Instagram/shikhardofficial)

नई दिल्ली, 25 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के मौजूदा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) हाल ही में बाबा काल भैरव और विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए वाराणसी (Varanasi) गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने गंगा नदी में नौका विहार का आनंद लेते हुए पक्षियों को दाना भी खिलाया. धवन का पक्षियों को दाना खिलाना अब काफी महंगा पड़ रहा है.

दरअसल जिला प्रशासन की तरफ से बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गंगा नदी में पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद धवन ने पक्षियों को दाना खिलाया. वहीं धवन को नौका की सैर कराने वाले नाविक सोनू का धारा 188 के अनुसार चालान काटा गया है. इसके अलावा उनके तीन दिन तक नौका संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने पर युवराज सिंह ने शिखर धवन को किया ट्रोल

बता दें की शिखर धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वह पक्षियों को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पक्षियों को खिलाना खुशी का काम है.'

बात करें शिखर धवन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 58 पारियों में 40.6 की एवरेज से 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 190 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की शर्टलेस तस्वीर, हरभजन सिंह ने पूछा- भैया जी कौन सा तेल लगाते हो

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 139 वनडे मैच खेलते हुए 136 पारियों में 45.0 की एवरेज से 5808 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 17 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 64 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 62 पारियों में 28.3 की एवरेज से 1669 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज है.