Shami Shuts Up Pakistani's Royally: 'मेरी सफलता को पचा नहीं पाए' मोहम्मद ने गेंद को लेकर खड़े विवाद पर पाकिस्तानियों को धोया, देखें वीडियो
Mohammed Shami (Photo Credit: X)

Shami Shuts Up Pakistani's Royally: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वह इस बात से हैरान थे कि पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने भारत पर विश्व कप में अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एक पूर्व खिलाड़ी, जो इसका हिस्सा रहा है. बता दें की मोहम्मद शमी ने विश्व कप के दौरान अपने सोशल मीडिया पेज पर एक स्टोरी के जरिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा के दावों को खारिज कर दिया था. यह भी पढ़ें: IBSF World Billiards Championship 2023: भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 26वीं बार विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का जीता खिताब

रज़ा ने पाकिस्तान के एक टेलीविज़न शो में आरोप लगाया कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह सुनिश्चित करने के लिए गेंदों का एक अलग सेट दिया था कि भारत टूर्नामेंट में बाकी 9 टीमों की तुलना में परिस्थितियों और पिचों से अधिक लाभ उठाए. हालाँकि राजा की इस टिप्पणियों से क्रिकेट जगत के अधिकांश लोग हैरान रह गए, कुछ लोगों ने उन्हें 'हास्यास्पद' कहकर ख़ारिज कर दिया.

देखें वीडियो:

वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस पर देते हुए एक चैनल पर पूरी जानकारी दी की कैसे बॉल ली मैच के लिए चुनी जाती है. इस बीच मुहम्मद शमी यह वीडियो सामने आया है. जिसमें वह पाक्सितान के ऐसे झूठे और गलत दावे को ख़ारिज कर दिया है.

मोहम्मद शमी की बात करे तो विश्व कप के पहले 4 मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. हालाँकि हार्दिक पंड्या के चोटिल होने पर शमी को मौका मिला. शमी ने अपने पहले ही गेम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए. शमी ने चोटिल हार्दिक पंड्या की कमी कभी महसूस नहीं होने दिया. और उन्होंने कड़ी मेहनत की और 7 मैचों में 24 विकेट लिए, जिसमें 3 बार 5 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट लेकर किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी का आंकड़ा दर्ज किया.