विश्व कप 2019 में भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सरफराज अहमद को किया ट्रोल, देखें वीडियो
इमरान खान और सरफराज अहमद (Photo Credits: Facebook and Getty Images)

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में पाकिस्तान (Pakistan) को भारत (India) के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने उनकी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को उस मैच में पहले गेंदबाजी का निर्णय लेने के किए ट्रोल किया है. इमरान खान ने मैच से पहले पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी ताकि बाद में वे अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकें.

इमरान खान ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि किसी को भी हार से डरना नहीं चाहिए. उन्होंने बताया कि, "अगर आप हार से डरते हैं तो आपकी स्ट्रेटेजी डिफेंसिव और नेगेटिव होती है. जैसे हाल ही में हमारे कप्तान ने किया....टॉस जीतने के बाद आपको बल्लेबाजी करनी चाहिए...दूसरी टीम को बल्लेबाजी का न्योता नहीं देना चाहिए...ये सब माइंडसेट का खेल है."

यह भी पढ़ें:- शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद को कप्तानी पद से हटाकर इन दो खिलाडियों को कमान देने की मांग की

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार 140 रन बनाए थे. डीएलएस मेथड के अनुसार भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी थी. मैच के बाद पाकिस्तान की टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.