विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में पाकिस्तान (Pakistan) को भारत (India) के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने उनकी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को उस मैच में पहले गेंदबाजी का निर्णय लेने के किए ट्रोल किया है. इमरान खान ने मैच से पहले पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी ताकि बाद में वे अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव डाल सकें.
इमरान खान ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि किसी को भी हार से डरना नहीं चाहिए. उन्होंने बताया कि, "अगर आप हार से डरते हैं तो आपकी स्ट्रेटेजी डिफेंसिव और नेगेटिव होती है. जैसे हाल ही में हमारे कप्तान ने किया....टॉस जीतने के बाद आपको बल्लेबाजी करनी चाहिए...दूसरी टीम को बल्लेबाजी का न्योता नहीं देना चाहिए...ये सब माइंडसेट का खेल है."
Imran Khan "the fear of losing makes you have a completely different strategy, negative and defensive. Like recently in the World Cup our captain did; after winning the toss, you choose to bat, not put the other team in to bat. This is all about mindset" #Cricket pic.twitter.com/WbOxgA2mzK
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) August 27, 2019
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार 140 रन बनाए थे. डीएलएस मेथड के अनुसार भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी थी. मैच के बाद पाकिस्तान की टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.