Sanju Samson T20 Career: संजू सेमसन ने टी20 क्रिकेट में पूरा किए 6000 रन, डालें करियर पर एक नज़र
भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं. उभरते हुए विकेटकीपर खिलाड़ ने सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी20 मैच में यह आंकड़ा छुआ.
Sanju Samson T20 Career: भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं. उभरते हुए विकेटकीपर खिलाड़ ने सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी20 मैच में यह आंकड़ा छुआ. सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित सबसे छोटे प्रारूप में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
बता दें की सैमसन लंबे समय से टी20 सर्किट में हैं. वह आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं।. 28 वर्षीय संजू सैमसन को गेंद का शानदार स्ट्राइकर भी माना जाता हैं इस कारण से सैमसन अपने बड़े छक्कों के लिए भी जाने जाते हैं. संजू सैमसन को टी20ई में भारतीय टीम के लिए केवल सीमित अवसर मिले हैं, लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए एक स्टार बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने तीन सीज़न 2021 से लेकर 23 में आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व (कप्तानी) भी किया है..
संजू सैमसन का टी20 करियर
सैमसन ने 2011 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपना टी20 डेब्यू किया था. एक दशक से अधिक के करियर में, उन्होंने 246 टी20 में 6,000 से अधिक रन बनाए हैं. सैमसन 6,000 टी20 रन बनाने वाले 13वें भारतीय हैं. 28 वर्षीय खिलाड़ी का औसत लगभग 29 का है और उन्होंने 132 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक तीन शतक और 38 अर्द्धशतक लगाए हैं.
अंतराष्ट्रीय और आईपीएल का करियर
संजू सैमसन ने अपने करियर में अब तक केवल 22 T20I अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उन्होंने 19 पारियों में 18.50 की औसत से 333 रन बनाए हैं. अंतराष्ट्रीय 131 स्ट्राइक रेट है और एक 50 भी लगाया हैं. इनका सर्वाधिक स्कोर हैं 77 रन.
लेकिन आईपीएल में संजू सैमसन शानंदर प्रदर्शन रहा हैं. सैमसन ने अब तक 152 मैच खेले हैं. जिसमें 137 के प्रभावशाली स्ट्राइक से 3888 रन बनाए हैं. आईपीएल में इनके बल्ले से 20 निकलें हैं. वहीं 3 शतक भी लगाए हैं. संजू का सर्वाधिक स्कोर 119 हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में टी20 में सर्वाधिक रन:
विराट कोहली - 11965
रोहित शर्मा- 11035
शिखर धवन- 9645
सुरेश रैना - 8654
रॉबिन उथप्पा - 7272
एमएस धोनी - 7271
दिनेश कार्तिक - 7081
केएल राहुल- 7066
मनीष पांडे - 6810
सूर्यकुमार यादव- 6669
गौतम गंभीर- 6402
अंबाती रायडू - 6028
संजू सैमसन - 6011
हाला की 5वें टी20 मैच में संजू सैमसन सिर्फ 13 रन ही बना पाए. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट खोकर 165 रन ही बन पाई. जवाब वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुक़ाबले में संजू को नंबर के 5 के पायदान पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला। बता दें की 5 मैचों की टी20 सीरीज में संजू को केवल 3 बार ही बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला। वहीं वनडे सीरीज में दूसरे और तीसरे मैच का हिस्सा थे.