सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की पुरानी तस्वीर
भारतीय टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह सौरव गांगुली के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने गुरूवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह सौरव गांगुली के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सचिन ने इसके कैप्शन में लिखा, 'दादी के घर पर बिताई एक मजेदार शाम. खाना और आतिथ्य, काफी आनंद लिया. आशा है आपकी मां अच्छी होंगी, उन्हें मेरी शुभकामनाएं.'
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 इनिंग्स में 15 हजार 9 सौ 21 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए. टेस्ट क्रिकेट में सचिन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 248 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 इनिंग्स में 18 हजार 4 सौ 26 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए एक T20 मैच खेलते हुए 10 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र पुलिस के सम्मान में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने बदली DP, ट्वीट कर कही ये बात
बल्लेबाजी के अलावा सचिन ने देश के लिए गेंदबाजी में 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 46 और 463 वनडे मैच खेलते हुए 154 सफलता प्राप्त की है. सचिन के नाम T20 क्रिकेट में एक सफलता दर्ज है.