सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर पूछा ऐसा सवाल जिसका जवाब देना क्रिकेट के दिग्गजों के लिए भी होगा नामुमकिन

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक क्रिकेट का वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि अगर आप अंपायर होते तो आपका क्या फैसला होता?

मैच के दौरान आउट होने से बाल-बाल बचा बल्लेबाज (Photo Credits: Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टूर्नामेंट कई कारणों से अपने विवादों में रहा. मैच के दौरान अंपायरों द्वारा कई बार बड़ी गलतियां करते हुए देखा गया. जिसपर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने विचार भी रखे थे. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गेंदबाज द्वारा फेंकी कई गेंद बल्लेबाज के स्टंप की गिल्लियां उड़ाते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली जाती हैं, लेकिन बाद में वीडियो देखने पर पता चलता है कि स्टंप की गिल्ली जमींन पर नहीं गिरी होती है.

इस वाकये के बाद विपक्षीय टीम द्वारा अपील करने के बाद मैदान पर उपस्थित अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बाद जहां विपक्षीय टीम के खिलाड़ी निराश दिखे वहीं गेंदबाज ने भी अपना गुस्सा अंपायर के खिलाफ जताया.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी पर दिया बड़ा बयान

सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि 'इस वीडियो को एक मित्र ने मेरे साथ साझा किया है.' वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि अगर आप अंपायर होते तो आपका क्या फैसला होता?

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान सचिन तेंदुलकर को इंग्लैंड में कमेंट्री करते हुए, खेल विशेषज्ञ के रूप में और कई महत्वपूर्ण अवार्ड देते हुए देखा गया था.

Share Now

\