आज ही के दिन सचिन ने रखी थी शतकों के शतक की नींव, ICC ने शेयर की खास तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बारे में कौन नहीं जानता है. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज इंस्टाग्राम पर उनके पहले वनडे शतक को याद करते हुए तस्वीर शेयर की है.
भारतीय क्रिकेट टीम के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बारे में कौन नहीं जानता है. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं. इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने आज इंस्टाग्राम पर उनके पहले वनडे शतक को याद करते हुए तस्वीर शेयर की है.
बता दें कि बीस साल तक क्रिकेट के मैदान में राज करने वाले सचिन तेंदुलकर को अपने पहले वनडे शतक के लिए लगभग पांच साल का इंतजार करना पड़ा था. जी हां सचिन तेंदुलकर के बैट से पहला शतक नौ सितंबर 1994 यानि आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकला था. यह भी पढ़ें- Ashes 2019, 4th Test: स्टीव स्मिथ की धांसू पारी देख सचिन तेंदुलकर भी हुए उनके मुरीद, किया यह शानदार ट्वीट
सचिन ने अपनी इस पारी में 130 गेदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो गगनचुंबी छक्के भी निकले थे. इस दौरान सचिन ने उस समय के महान बल्लेबाजों प्रभाकर, सिद्धू और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां भी निभाई.
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन के शतक के बदौलत 246 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में कंगारू टीम 211 रनों पर ही सिमट गई. सचिन के इस शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था.