SA20 2024 Winner Prize Money: एसए20 लीग जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें सभी टीमों को कितनी मिलेगी धनराशि

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने क्वालीफायर 1 में डर्बन सुपर जायंट्स को ही हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद डर्बन सुपर जायंट्स को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिला था. डर्बन सुपर जायंट्स की भिड़ंत एलिमिनेटर मैच की विनर जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ हुई थी. इस मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स को हराकर डर्बन सुपर जायंट्स ने फाइनल में जगह बनाई.

साउथ अफ्रीका टी20 लीग (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज साउथ अफ्रीका टी20 लीग (South Africa T20 League) का फाइनल मुकाबला आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Durban Super Giants) और डर्बन सुपर जायंट्स (Sunrisers Eastern Cape) के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Cricket Ground) पर खेला जा रहा हैं. भारतीय समयनुसार फाइनल मुकाबला रात 9 बजे से खेला जा रहा हैं. SEC vs DSG, SA20 2024 Final Live Streaming: सनराइजर्स ईस्टर्न केप- डरबन सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा साउथ अफ्रीका टी20 लीग का फाइनल मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव मैच

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने क्वालीफायर 1 में डर्बन सुपर जायंट्स को ही हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद डर्बन सुपर जायंट्स को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिला था. डर्बन सुपर जायंट्स की भिड़ंत एलिमिनेटर मैच की विनर जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ हुई थी. इस मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स को हराकर डर्बन सुपर जायंट्स ने फाइनल में जगह बनाई.

एसए20 2024 विनर प्राइस मनी

बता दें कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग में कुल प्राइज मनी 70 मिलियन रैंड है, जो भारतीय रुपए में करीब 31 करोड़ रूपये हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग की विजेता टीम को 34 मिलियन रैंड इनामी राशि के रूप में मिलेंगे, जो भारतीय मुद्रा में करीब 15 करोड़ रूपये हैं.

एसए20 2024 रनर-अप प्राइस मनी

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के फाइनल में हारने वाली टीम, यानी रनरअप टीम को 16.25 मिलियन रैंड मिलेंगे, ये भारतीय मुद्रा में करीब 7.2 करोड़ रूपये हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर की टीम को 3.9 करोड़ रुपए और चौथे पायदान वाली टीम को 3.5 करोड़ रूपये इनामी राशि के रूप में दिए जाएंगे. 1.1 करोड़ रूपये पांचवे और 88 लाख रूपये छठे स्थान वाली टीम को मिलेंगे.

दोनों टीमें

सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), टॉम एबेल, ओटनील बार्टमैन, टेम्बा बावुमा, लियाम डावसन, सारेल एर्वी, आया गकामाने, साइमन हार्मर, जॉर्डन हरमन, मार्को जानसन, सिसंडा मगाला, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, एडम रॉसिंगटन, कालेब सेलेका, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स, बेयर्स स्वानपोएल, डैनियल वॉरॉल.

डरबन सुपर जाइंट्स: केशव महाराज (कप्तान), नूर अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, हेनरिक क्लासेन, काइल मेयर्स, वियान मुल्डर, नवीन-उल-हक मुरीद, ब्राइस पार्सन्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, ड्वेन प्रीटोरियस, भानुका राजपक्षे, जॉन-जॉन स्मट्स, जेसन स्मिथ, प्रेनेलन सुब्रायन, रीस टॉपले.

Share Now

\