नई दिल्ली, 10 सितंबर: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच यहां क्रमशः तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे श्रृंखला एवं आखिर में चार मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. अफ्रीकी दौरे की शुरुआत टेस्ट श्रृंखला से होगी. टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच जोहांसबर्ग (Johannesburg) में खेला जाएगा. इसके पश्चात् दूसरा मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन (Centurion) और तीसरा एवं आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच एक बार फिर जोहांसबर्ग में खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के सफल समापन के पश्चात् दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को पार्ल (Paarl) और दूसरा एवं तीसरा मुकाबला क्रमशः 14 और 16 जनवरी को केपटाउन (Cape Town) में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- ENG vs IND 5th Test 2021: मैनचेस्टर टेस्ट हुआ रद्द, यहां पढ़ें दिग्गजों ने क्या कहा
टेस्ट और वनडे सीरीज के समापन के पश्चात् दोनों टीमों के बीच चार मैचों की T20I श्रृंखला की शुरुआत होगी. T20 सीरीज का पहला एवं दूसरा मुकाबला 19 और 21 जनवरी को केपटाउन और तीसरा एवं चौथा मुकाबला 23 और 26 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने भारतीय दौरे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, 'ये शायद हमारा सबसे व्यस्त होम समर होगा. ये काफी अच्छी बात है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में इतने बेहतरीन क्रिकेट का आयोजन हमारी जमीं पर होगा.'