लंदन, 10 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला शुक्रवार यानी आज से मैनचेस्टर (Manchester) स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में खेला जानें वाला था. लेकिन भारतीय खेमे में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विराट सेना ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के फैलने के डर से मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में उतरने से मना किया है. मैनचेस्टर टेस्ट कैंसिल होने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपना विचार रखा है, जो इस प्रकार हैं-
शेन वॉर्न (Shane Warne):
This is such a shame - as it’s been a wonderful series ! https://t.co/tPPrAJXCoT
— Shane Warne (@ShaneWarne) September 10, 2021
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये काफी शर्मनाक है. कितने बेहतरीन तरीके से सीरीज खेली जा रही थी.'
वसीम जाफर (Wasim Jaffer):
#EngvInd pic.twitter.com/gF4zW9ajV2
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 10, 2021
पूर्व भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक मीम शेयर किया है. इस मीम में लिखा है, 'प्रोग्राम में थोड़ा चेंज रहनेका.'
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen):
England left the tour of SA for Covid scares & cost CSA plenty, so don’t go pointing fingers! 👀
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) September 10, 2021
पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने मैनचेस्टर टेस्ट कैंसिल होने के बाद अपना विचार साझा करते हुए कहा इंग्लैंड ने भी कोरोना महामारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया था.
ईसीबी टू बीसीसीआई:
ECB to BCCI#5thTest #INDvsENG #cancelled pic.twitter.com/C47TMrofjz
— Tulasidas Khan (@ysunnyyadav) September 10, 2021
हाहाहा...
We are waiting for 5th Test but ....?
5th Test Postponed pic.twitter.com/9FHorOyie0
— ®️Rahul Attari 🇮🇳 (@AttariRahul) September 10, 2021
ये भी पढ़ें:
Player leaving for UAE after 5th test match between BCCI and Ecb has been postponed. #IPL pic.twitter.com/CLPkgw863f
— Rishabh Pant (@rishabpantclub) September 10, 2021
बता दें कि भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला बाद में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला रद्द होने के बाद दूसरा एवं चौथा टेस्ट अपने नाम करने में कामयाब रही थी. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शिकस्त दी थी.