SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आलराउंड पारी के लिए शाकिब अल हसन को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड
बांग्लादेश की इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.
SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पांचवें मुकाबले में आज लंदन (London) के द ओवल मैदान (The Oval) में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को निर्धारित ओवरों में 309 रन पर रोकते हुए वर्ल्ड का आगाज जीत के साथ किया है. बांग्लादेश की इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.
बता दें कि आज शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 84 गेदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 75 रनों की शानदार पारी खेली, उसके बाद गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर में 50 रन खर्च करते हुए अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया.
बता दें कि आज बांग्लादेश की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के सामने निर्धारित ओवरों में छ: विकेट के नुकसान पर 331 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 309 रन ही बना सकी.
टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 53 गेदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डु प्लेसिस के अलावा अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने 23, एडिन मार्कराम ने 45, डेविड मिलर ने 38, रासी वैन डेर डुसैन ने 41, आंदिले फेहुलक्वायो ने 08, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 34, क्रिस मौरिस ने 10 रन बनाए.
बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए आज तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. रहमान के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो, शाकिब अल हसन और मेहेदी हसन ने एक-एक विकेट लिए वहीं मुश्फीकुर रहीम ने आज क्विंटन डी कॉक को रन आउट किया.