SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: इमरान ताहिर ने पूरा किया वनडे मैच खेलने का शतक, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बनें दूसरे अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ लंदन (London) के द ओवल मैदान (The Oval) में उतरते ही 100 वनडे खेलने वाले अपने देश के दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
SA vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ लंदन (London) के द ओवल मैदान (The Oval) में उतरते ही 100 वनडे खेलने वाले अपने देश के दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
बता दें कि चालीस वर्षीय इमरान ताहिर मौजूदा विश्व कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था और वह 1998 में अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका में आकर बस गए.
यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने इमरान ताहिर
इमरान ताहिर सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं. उनके नाम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने 15 जून 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 रन देकर सात विकेट लिए थे.
इमरान ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए 20 टेस्ट मैचों में 57 विकेट लिए हैं, वहीं वनडे में अब तक 100वां मैच खेलते हुए 165 विकेट ले चुके हैं. ताहिर का 165वां शिकार आज बांग्लादशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बनें. T20 की बात करें तो ताहिर के नाम 38 मैचों में 63 विकेट दर्ज है.