Rwanda National Women Cricket Team vs Kenya National Women Cricket Team: रवांडा राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम बनाम केन्या राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2024 (T20 International Series 2024) का दूसरा मुकाबला आज यानी 11 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नैरोबी (Nairobi) के सिख यूनियन क्लब ग्राउंड (Sikh Union Club Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में रवांडा (Rwanda) की टीम केन्या (Kenya) को 26 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. Zimbabwe Women vs Namibia Women, 6th Match 1st Inning Scorecard: नामीबिया ने जिम्बाब्वे को दिया 134 रनों का लक्ष्य, मॉडेस्टर मुपाचिक्वा और चिपो मुगेरी-तिरिपानो ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इससे पहले रवांडा की कप्तान मैरी बिमेनीमाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रवांडा की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और 42 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. इसके बाद गिसेले इशिमवे और हेनरीट इशिमवे ने पारी को संभाला. रवांडा की तरफ से हेनरीट इशिमवे ने सबसे ज्यादा 34 रनों की शानदार पारी खेली. गिसेले इशिमवे के अलावा हेनरीट इशिमवे ने 20 रन बनाए. रवांडा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 114 रन बनाई.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
Huge congrats to Bimenyimana Marie Diane for being named Player of the Match in today’s afternoon game of the Kenya-Rwanda Women's T20 Bilateral Series Way to lead the team to victory! #RwandaCricket #GrowingWithEveryStep pic.twitter.com/6xwGIR1K87
— Rwanda Cricket Association (@RwandaCricket) September 11, 2024
केन्या की ओर से एस्तेर वाचिरा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम की. एस्तेर वाचिरा के अलावा क्वीन्टोर एबेल, एन वंजिरा, मेल्विन खगोइट्सा और जेमिमा नदानु को एक-एक विकेट मिले. केन्या को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 115 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्या की टीम को कृष्णा मेहता के रूप में पहला बड़ा झटका लगा.
केन्या की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर महज 88 रन ही बना सकीं. केन्या की तरफ से एस्तेर वाचिरा ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाई. एस्तेर वाचिरा के अलावा मेल्विन खगोइट्सा 18 रन बटोरे. रवांडा की ओर से बेलीज़ मुरेकाटेते ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की. बेलीज़ मुरेकाटेते के अलावा रोज़िन इरेरा को दो विकेट मिले.