RR vs RCB, IPL 2023 Match 60: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

बेंगलुरु ने एक धीमी शुरूआत की लेकिन मैक्सवेल और कप्तान फाफ ने मोर्चा संभाला और विकेट नहीं गिरने दिया, दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक से बेंगलुरु की स्थिति और मजबूत हुई हालांकि उतनी गति से रन नहीं आ पाए जितने की दरकार थी, अंत में अनुज रावत की विस्फोटक पारी के चलते आरसीबी 170 के पार पहुंच गई.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: IPL/Twitter)

जयपुर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रविवार को आईपीएल (IPL) मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया. बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 19 गेंदों में एक चौके के सहारे 18 रन बनाकर आउट हो गए. बेंगलुरु का पहला विकेट 50 के स्कोर पर गिरा. कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) और ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की.

डुप्लेसी और मैक्सवेल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये. डुप्लेसी ने 44 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. RR vs RCB, IPL 2023 Match 60 Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा 172 रनों का टारगेट, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने खेली आतिशी पारी

बेंगलुरु ने फिर एक रन के अंतराल में तीन विकेट गंवाए. लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 16वें ओवर में तीन गेंदों के अंतराल में महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को आउट कर दिया। लोमरोर ने एक रन बनाया जबकि कार्तिक का खाता नहीं खुला. मैक्सवल पांचवें बल्लेबाज के रूप में 137 के स्कोर पर आउट हुए.

अनुज रावत ने 11 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन बनाकर बेंगलुरु को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। माइकल ब्रेसवेल नौ रन पर नाबाद रहे.

बेंगलुरु ने एक धीमी शुरूआत की लेकिन मैक्सवेल और कप्तान फाफ ने मोर्चा संभाला और विकेट नहीं गिरने दिया, दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक से बेंगलुरु की स्थिति और मजबूत हुई हालांकि उतनी गति से रन नहीं आ पाए जितने की दरकार थी, अंत में अनुज रावत की विस्फोटक पारी के चलते आरसीबी 170 के पार पहुंच गई. रावत ने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका उड़ाया.

Share Now

\