RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इस सीजन में अपने शुरुआती 9 में से 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अब हार की हैट्रिक लगा चुकी है. राजस्थान रॉयल्स के पास हार के इस सिलसिले को तोड़ने का मौका आज होगा, जब वह पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है. RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match Head to Head And Pitch Report: आज पंजाब किंग्स को मिलेगी राजस्थान रॉयल्स से कड़ी चुनौती, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट

इस मैदान पर ये इस सीजन का पहला मैच हैं. राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. हालांकि, एक गलती भी उसपर भारी पड़ सकती है.

पंजाब किंग्स के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर की कमी जरूर खलेगी. जोस बटलर पाकिस्तान से टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड लौट चुके हैं. जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर कैडमोर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. हालांकि, कोहलर कैडमोर इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में जोस बटलर की जगह लेना उनके लिए आसान नहीं होगा.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा टीम से कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 मैचों में 37.89 की औसत और 143.42 की स्ट्राइक रेट से 720 रन बनाए हैं. इस बीच संजू सैमसन ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

शिखर धवन: पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम से कप्तान शिखर धवन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 मैचों में 32.33 की औसत और 129.82 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं. इस बीच शिखर धवन ने नाबाद 86 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक लगाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

Share Now

संबंधित खबरें

Team India Stats In T20I 2024: इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का शानदार आंकड़े

IND vs SA 4th T20I 2024 Records: टीम इंडिया ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर रिकार्ड्स की झड़ी लगाई, तिलक वर्मा और संजू सैमसन की शतकीय पारियों ने तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND Beat SA, 4th T20I Match Scorecard: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से दी करारी शिकस्त, अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA, 4th T20I Match 1st Inning Scorecard: जोहानसबर्ग में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मचाया तांडव, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 284 रनों का विशाल लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\