Rajasthan Royals vs Mumbai Indians TATA IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 50वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दिल्ली कैपिटल्स का 11वां मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने 10 मैच खेले हैं. जिसमें 3 में जीत और 7 में हार का सामना किया है. हालांकि राजस्थान को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. ऐसे में आज वे चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन की शुरुआत खास नहीं की थी. लेकिन पिछले पांच मैच लगातार जीत कर इस मैच में उतरेगी. ऐसे में आज वे फिर एक मैच जीतना चाहेगी. मुंबई इंडियंस ने अब तक 10 मैच खेले हैं. जिसमें 6 में जीत और 4 में हार का समाना किया है. इसके अलावा दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला आज यानी 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के 50वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स टीम: रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा
मुंबई इंडियंस टीम: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रित बुमरा, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, विग्नेश पुथुर, मिच
नोट: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY