RR vs KKR, IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के आज खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उसने राजस्थान की टीम को 175 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी.
नई दिल्ली, 30 सितंबर. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League) के आज खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 37 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उसने राजस्थान की टीम को 175 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी.
ज्ञात हो कि कोलकाता की टीम ने शुभमन गिल और इयोन मोर्गन की अच्छी बल्लेबाजी के चलते 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 174 रन बनाए थे. जहां गिल ने 34 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का मार 47 रन बनाए. वहीं मोर्गन ने 23 गेंदों पर नाबाद 34 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और दो छक्के मारे. यह भी पढ़े-RR vs KKR, IPL 2020 Live Cricket Streaming: राजस्थान रॉयल्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स के दिलचस्प मुकाबले को न करें मिस, Disney+Hotstar इस रोमांचक मैच को देखें लाइव
आईपीएल का ट्वीट-
ज्ञात हो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से टॉम कुरैन ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. लेकिन वे अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. कुरैन ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े. राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट चटकाए.