Rajasthan Royals Cricket Team vs Chennai Super Kings Cricket Team, IPL 2025 11th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 11वां मुकाबला आज यानी 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम (RR) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में रॉयल्स क्रिकेट की अगुवाई तीन मैचों के लिए रियान पराग (Riyan Parag) कर रहे हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) के कंधों पर हैं. RR vs CSK, IPL 2025 11th Match Pitch Report: गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज करेंगे वापसी या चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाज करेंगे कमाल, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा हैं. राजस्थान रॉयल्स को पिछले दोनों मैचों में हार नसीब हुई हैं. आज के मुकाबले में सीएसके को हराकर राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मुकाबला जीता हैं और टीम को पिछले मैच में हार मिली है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (RR vs CSK Head To Head)
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पड़ला भारी रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स को 13 मुकाबलों में जीत नसीब हुई हैं. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच खेले गया था और यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. राजस्थान रॉयल्स इस बार वापसी करना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 37.67 की औसत और 158.04 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. यशस्वी जायसवाल के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत 229 रन बनाए हैं. इसी तरह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 41.67 की औसत के साथ 12 विकेट चटकाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 की औसत और 131.25 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 1 शतक भी निकला है. ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा एमएस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 553 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविंद्र जडेजा 16 पारियों में 245 रन और 21 पारियों में 21 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अबतक आईपीएल के पांच मुकाबले खेले गए है. इस दौरान दो मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. जबकि, दो मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किया हैं. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला. इस पिच पर राजस्थान रॉयल्स ने अबतक कुल पांच मैच खेले हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स को महज एक मुकाबले में जीत मिली है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोई मैच नहीं खेला है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस नए मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी.













QuickLY