RR vs CSK, IPL 2023 Match 37: आज होगा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम के रोचक आंकड़े
सीएसके और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच आज आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 37वां मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर से गिरकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज हो गई है. इसके साथ ही अगर इस मुकाबले में सीएसके जीत जाती है तो वो सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेगी और अगर राजस्थान रॉयल्स जीतती है तो दोनों टीमों को प्लेऑफ के लिए अन्य टीमों से भिड़ना पड़ेगा.

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है. यह मैदान राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है और इस सीजन इसे 5 मैच की मेजबानी मिली है, इनमें से 1 मैच खेला जा चुका है. RR vs CSK, IPL 2023 Match 37: ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के आगे ये दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप, मोईन अली के सामने फीके पड़ जाते हैं जोस बटलर; देखें दिलचस्प आंकड़े

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. इस मैदान पर कोई भी टीम कभी भी 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है और यहां केवल 1 शतक लगा है. इस सीजन खेले गए एकमात्र मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 154 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम महज 144 रन बना सकी थी और मुकाबला हार गई. इस स्टेडियम में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 157 रन है.

बता दें कि इस मैदान पर अब तक 48 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 मुकाबले जीते हैं. जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 में जीत दर्ज की है. इस मैदान पर उच्चतम टीम स्कोर (197/5) का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है, जो राजस्थान रॉयल्स ने साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (92) है, जो मुंबईं इंडियंस ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, एम अश्विन.

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.