RR vs CSK, IPL 2023 Match 37: ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के आगे ये दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप, मोईन अली के सामने फीके पड़ जाते हैं जोस बटलर; देखें दिलचस्प आंकड़े
सीएसके और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. वहीं यह मुकाबला राजस्थान (Rajasthan) के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में हरा दिया तो वो लगभग फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं.

बता दें कि आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमों की पॉजिशन टॉप-3 के अंदर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज होने वाला घमासान बेहद रोचक रहने के आसार हैं. इस घमासान को कुछ आंकड़े और दिलचस्प बना सकते हैं. RR vs CSK, IPL 2023 Match 37 Stats And Record Preview: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

देखें ये आंकड़े:-

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा है.

टी20 क्रिकेट में मोईन अली ने जोस बटलर को 44 गेंद में 4 बार आउट किया है. मोईन अली जोस बटलर को टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. पहले नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस सीजन स्पिन के खिलाफ थोड़े संघर्ष करते नजर आए हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल के खिलाफ अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के सामने भी रहाणे संघर्ष करते नजर आए हैं.

एमएस धोनी, अंबाती रायडू और मोईन अली डेथ ओवर्स में ट्रेंट बोल्ट पर हावी रहे हैं.

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का रन रेट मिडिल ओवर में काफी ज्यादा गिरता रहा है. यहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने स्पिनर्स के जरिए विकेट निकालने का मौका बना सकती है.

पिछली भिड़ंत में राजस्थान ने मारी थी बाज़ी

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हो चुकी है. 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी. बीते 10 सालों में राजस्थान रॉयल्स दूसरी ऐसी टीम रही है, जिसने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड में हराया है. इससे पहले हुई पिछली दो टक्करों में भी राजस्थान रॉयल्स को ही जीत हाथ लगी है. हालांकि ओवरॉल हेड टू हेट में चेन्नई सुपर किंग्स (15) की टीम राजस्थान रॉयल्स (13) पर हावी रही है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, एम अश्विन.

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.