RR vs CSK, IPL 2023 Match 37 Live Streaming: आज होगा राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
अब तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 28 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं. यहां इन टीमों को लगभग बराबरी की जीत हार मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां 15 मुकाबले जीते हैं तो राजस्थान ने भी 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले तीन भिड़ंत में तो एकतरफा राजस्थान ही हावी रही है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकालबा शाम 7:30 बजे से जयपुर (Jaipur) के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा. आईपीएल के पहले सीजन के फाइनल में यही दोनों टीमें आमने-सामने थी, जहां राजस्थान रॉयल्स ने बाज़ी मारी थी.
अब तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 28 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं. यहां इन टीमों को लगभग बराबरी की जीत हार मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां 15 मुकाबले जीते हैं तो राजस्थान ने भी 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले तीन भिड़ंत में तो एकतरफा राजस्थान ही हावी रही है. IPL Points Table 2023: लीग के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखें अंक तालिका का हाल
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की पिछली भिड़ंत इसी सीजन में हुई है. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर तीन रन से मुकाबला अपने नाम किया था. 10 साल में राजस्थान दूसरी ऐसी टीम है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर मात दी है. वैसे, जीत का मोमेंटम चेन्नई सुपर किंग्स के पास है. चेन्नई की टीम अपने पिछले तीनों मैच जीती है. उधर, राजस्थान रॉयल्स को अपने दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में मुकाबला बराबरी की टक्कर का ही रहने वाला है.
कब और कहां देखें मैच
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला आज शाम 7:30 पर शुरू होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, वाई चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, एम अश्विन.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.