मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का नौवां रोमांचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक शानदार शतक जड़ा. इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए.
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने और भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं. ICC ODI World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज
इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा (टीम इंडिया): 556 छक्के
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): 553 छक्के
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान): 476 छक्के
ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड): 398 छक्के
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड): 383 छक्के
वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर अपना शतक जड़ा. इसी के साथ रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में रोहित शर्मा ने पूर्व महान कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंद पर ही शतक ठोक दिया था.
खिलाड़ी | गेंद | खिलाफ | साल |
रोहित शर्मा | 63 | अफगानिस्तान | 2023 |
कपिल देव | 72 | जिम्बाब्वे | 1983 |
वीरेंद्र सहवाग | 81 | बरमूडा | 2007 |
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा को वनडे समेत टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी के साथ वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है. रोहित के नाम वर्ल्ड कप में 7 शतक दर्ज हैं, जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में 6 शतक दर्ज हैं.
रोहित शर्मा (टीम इंडिया): 7 शतक
सचिन तेंदुलकर (टीम इंडिया): 6 शतक
कुमार संगकारा (श्रीलंका): 5 शतक
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया): 5 शतक
वर्ल्ड कप में एक हजारी बने रोहित शर्मा
टीम इंडिया और अफगानिस्तान मैच में 22 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में एक हजार रन भी पूरे कर लिए. रोहित शर्मा ने यह कारनामा 19 पारियों में किया. इसी के साथ रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में सबसे कम पारियों में हजार रन पूरे करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बराबरी की है. डेविड वॉर्नर ने भी इसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ हजार रन पूरे किए थे. डेविड वार्नर ने भी 19 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
वर्ल्ड कप में हजार रन के लिए सबसे कम पारी
डेविड वॉर्नर: 19 पारी
रोहित शर्मा: 19 पारी
सचिन तेंदुलकर: 20 पारी
एबी डिविलियर्स: 20 पारी
सर विवियन रिचर्ड्स: 21 पारी
सौरव गांगुली: 21 पारी
बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे वनडे शतक
बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है. अब रोहित शर्मा के नाम बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे में 29 शतक दर्ज हैं. जबकि जयसूर्या के नाम 28 शतक दर्ज हैं. वहीं इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बतौर सलामी बल्लेबाज शतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 45 शतक जड़ें हैं.
सचिन तेंदुलकर: 45 शतक
रोहित शर्मा: 29 शतक
सनथ जयसूर्या: 28 शतक
हाशिम अमला: 27 शतक
क्रिस गेल: 25 शतक