Rohit Sharma Record vs Pakistan: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का है शानदार रिकॉर्ड, खौफ में हैं मेजबान टीम, आप खुद देखें आंकड़े

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होगा. टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुवात एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितम्बर को होने वाले मुक़ाबले से करेगी. यह मैच श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें की एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत खेल जाएगा.

Rohit Sharma (Photo Credit: Twitter)

Rohit Sharma Record vs Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होगा. टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुवात एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितम्बर को होने वाले मुक़ाबले से करेगी. यह मैच श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें की एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत खेल जाएगा. यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Opening Ceremony Live Streaming: एआर रहमान और आतिफ असलम दिखाएंगे अपना जलवा, जानें कब और कहां देख सकेंगे एशिया कप ओपनिंग सेरेमनी

कुल 13 मुक़ाबले होंगे. इसके 4 मुक़ाबले पाक्सितान में होंगे जबकि 9 मैचों श्रीलंका में खेला जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा. ऐसे मे एशिया कप में पाकिस्तान को सबसे ज्यादा खतरा सिर्फ एक खिलाड़ी से होगा. यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय  टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं. दरअसल, आपको बता दें की रोहित शर्मा का एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है.

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारतीय वर्तमान टीम में कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 73.40 की औसत से 367 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित ने 2018 में एशिया कप के दौरान दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे.

अगर पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की आखिरी पांच परियां देखे तो "हिटमैन" ने साल 2019, मैनचेस्टर में 140 रन बना, 2018 दुबई में नाबाद 111 रन, जबकि 2018 दुबई में 52 रन, 2017 ओवल में शून्य, 2017 बर्मिंघम 91 रन बनाए हैं. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 2 वनडे मैचों में शतकीय पारी खेली हैं. यही सब आकड़ें देख कर पाकिस्तान के लिए रोहित शर्मा काल बन सकतें हैं.

एशिया कप (टी-20 फॉर्मेट) में रोहित का प्रदर्शन

एशिया कप टी-20 में रोहित शर्सा की बात करे तो 2016 के टी-20 फॉर्मेट सीजन में रोहित ने 5 कुल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.60 की औसत से 138 रन बनाए. जिसमें इनका स्ट्राइक रेट 132.69 का रहा. रोहित के बल्ले से 5 मैचों में एक अर्धशतक भी निकला. वहीं 2022 में एक बार फिर एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में ही खेला गया. इसमें रोहित ने 4 मैचों में 33.25 की बेहतरीन औसत से से 133 रन बनाए. जिसमें इनका स्ट्राइक रेट 151.13 का रहा. 4 मैचों में रोहित का एक अर्धशतक भी शामिल है.

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा.

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\