Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एशिया में पूरे किए छह हजार रन; ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बने

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 256 रन बनाई. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रनों की शानदार पारी खेली.

रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का 17वां मुकाबला पुणे (Pune) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में जीत का चौका जड़ दिया हैं. 257 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 16 रन बनाते ही खास उपलब्धि अपने नाम की. रोहित शर्मा के अब एशिया में 6,000 वनडे इंटरनेशनल रन पूरे हो गए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले रोहित शर्मा 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ICC World Cup 2023: केएल राहुल को भारतीय बल्लेबाजों की लय बरकरार रहने की उम्मीद, मध्यक्रम में लगातार बना रहे है रन

सचिन तेंदुलकर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

बता दें कि एशिया में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 288 मैच में 12,067 रन बनाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 7,784 रनों के साथ विराट कोहली हैं. 6,929 रनों के साथ पूर्व कप्तान एमएस धोनी तीसरे पायदान पर हैं.

6,302 रन के साथ चौथे पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. 5वें पर 6,267 रन के साथ पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. 6,127 रनों के साथ पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ छठे पायदान पर मौजूद हैं. छह हजार रन के साथ अब रोहित शर्मा सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने इस मामले में युवराज सिंह (5,683), वीरेंद्र सहवाग (5,644) और गौतम गंभीर (3,974) को पीछे छोड़ दिया हैं.

रोहित शर्मा के वनडे करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद प्रभावशाली और रिकॉर्ड्स से भरा रहा है. अपने वनडे करियर में रोहित शर्मा ने अब तक 255 मैच खेले हैं. इसकी 247 पारियों में वह अब तक 49.18 की औसत और 91.22 की स्ट्राइक रेट से 10,345 रन बना लिए हैं.

इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 31 शतक और 53 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का उच्चतम स्कोर 264 रन का है. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं.

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 256 रन बनाई. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद रनों की शानदार पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ रविवार यानी 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.

Share Now

\