Rohit Sharma New Milestone: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा बनाएंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान! वीरेंदर सहवाग का ये खास रिकॉर्ड कर सकते है ध्वस्त
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के ओवरऑल इतिहास को देखें, तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. बेन स्टोक्स ने 131 छक्के लगाए हैं. इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम दूसरे नंबर पर हैं. ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 107 छक्के जड़े हैं.
Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा.
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. IND vs BAN, T20I Series 2024: टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव नहीं हुए फिट तो ये 3 दिग्गज बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई हैं. टीम इंडिया को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस सीरीज में पूरे पॉइंट्स हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि अगले 4-5 महीने में कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.
वीरेंदर सहवाग को छोड़ सकते हैं पीछे
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए 59 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 84 छक्के निकलें हैं. फिलहाल टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हैं. वीरेंदर सहवाग ने 90 छक्के लगाए हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर रोहित शर्मा 7 छक्के और लगा देते हैं, तो वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज:
वीरेंदर सहवाग- 90 छक्के
रोहित शर्मा- 84 छक्के
महेंद्र सिंह धोनी- 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के
रवींद्र जडेजा- 64 छक्के
बेन स्टोक्स ने टेस्ट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के ओवरऑल इतिहास को देखें, तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. बेन स्टोक्स ने 131 छक्के लगाए हैं. इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम दूसरे नंबर पर हैं. ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 107 छक्के जड़े हैं.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था. तब टीम इंडिया ने अपने करियर के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ें थे. टीम इंडिया ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 59 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4137 रन बनाए हैं. इस बीच टीम इंडिया के बल्ले से 12 शतक और 17 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.