Rohit Sharma New Milestone: टीम इंडिया के लिए इतिहास रचने के बेहद करीब रोहित शर्मा, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं 'हिटमैन'
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अबतक 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन बनाए हैं. इसके अलावा 265 वनडे मैचों में 10866 रन और 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं.
Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा. WTC Points 2023-25 Table: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग, टीम इंडिया को हुआ नुकसान? अंक तालिका पर एक नजर
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई हैं. टीम इंडिया को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस सीरीज में पूरे पॉइंट्स हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि अगले 4-5 महीने में कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है.
दो शतक लगाते ही हासिल करेंगे ये खास मुकाम
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतक लगाए हैं. अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा दो शतक लगा देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लेंगे. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे शतक जड़ने वाले कुल तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक लगाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज:
सचिन तेंदुलकर- 100 शतक
विराट कोहली- 80 शतक
रोहित शर्मा- 48 शतक
राहुल द्रविड़-48 शतक
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अबतक 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन बनाए हैं. इसके अलावा 265 वनडे मैचों में 10866 रन और 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं.