मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल (T20 International) गुरुवार को जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium) में खेला गया था. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की और सीरीज़ को 1-1 से ड्रॉ करवाया.
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे. वहीं, इस दौरे का आगाज 10 दिसंबर को टी20 मैच के साथ होगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 12 और 14 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 9:30 बजे शुरू होंगे. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. Year Ender 2023: साल 2023 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों का रहा बोलबाला, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें जोहांसबर्ग के मैदान पर आपस में भिड़ेंगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे मैचों के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
एमएस धोनी को पीछे कर सकते हैं रोहित शर्मा
बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज मे सिर्फ दो छक्के लगाते ही रोहित शर्मा बड़ा कारनामा कर देंगे. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने अभी तक 77 छक्के जड़ें हैं. अगर रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो छक्के और लगा देते हैं तो वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे कर देंगे.
एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाए हैं. धोनी को पीछे छोड़ते ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के जड़े हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज:
वीरेंद्र सहवाग- 91 छक्के
एमएस धोनी- 78 छक्के
रोहित शर्मा- 77 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के
कपिल देव- 61 छक्के
ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था. रोहित शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 52 टेस्ट मैचों में 3677 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 10 शतक निकल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 है.











QuickLY