Rohit Sharma In 2023: कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का साल 2023 में क्रिकेट जर्नी, देखें 'हिटमैन' के उतार-चढ़ाव वाले आकंड़ें

बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से कप्तानी छिनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल के पांच खिताब पर कब्जा किया था. हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद फैंस बहुत ज्यादा नाराज है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस साल के खत्म होने में अब महज एक ही दिन बाकि हैं. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ये साल बड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा हैं. बल्लेबाजी के मामले में देखें तो रोहित शर्मा के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा है. वहीं टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में भी कई बड़ी सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया हैं. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) हारे हैं.

डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) से करारी पारी और 32 रन की हार के साथ साल का अंत किया है. Rishabh Pant Shares Workout Picture: IPL 2024 से पहले फिटनेस हासिल करने की तैयारी में जुटे ऋषभ पंत, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर

एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया ने हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मुकाबले जीते थे. लेकिन टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए. जबकि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

Format Inn Runs Avg 50/100
Test 13 545 41.92 2/2
ODI 26 1255 52.29 9/2
IPL 16 332 20.75 2/0

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी

बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से कप्तानी छिनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल के पांच खिताब पर कब्जा किया था. हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद फैंस बहुत ज्यादा नाराज है. हार्दिक पांड्या इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए दो सीजन कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने एक बार गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब भी दिलाया हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी, पॉल स्टर्लिंग ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का पूरा हाइलाइट्स

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंपर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का स्कोरकार्ड

IPL 2025 Full Schedule: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का आगामी सीजन, पहले मुकाबले में KKR और RCB के बीच होगी कांटे की टक्कर; यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 246 रनों का टारगेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\