Rohit Sharma ICC Trophies And Records As Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती इतनी आईसीसी ट्रॉफी, बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 56 वनडे मैचों में कप्तानी की हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 42 मैच जीते. 62 टी20 मैचों में रोहित शर्मा ने 49 में जीत दिलाई. रोहित शर्मा ने 24 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें से 12 में जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

ICC T20 World Cup 2024 Final: पिछले साल आज ही के दिन यानी 29 जून 2024 को भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) ने इतिहास रच दिया था. भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे. दक्षिण अफ्रीका के पास छह विकेट पड़े थे. उस समय सबने यही मान लिया था कि दक्षिण अफ्रीका के उपर से चोक्कर्स का टैग मिट जाएगा, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पूरी ही बाजी पलट कर रख दिया. नीचे जानें कैसे टीम इंडिया ने बाजी पलट दी थीं. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली आईसीसी ट्रॉफी थी. टीम इंडिया 13 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीता था. ये जीत इसलिए भी जरुरी थी क्योंकि एक साल पहले टीम इंडिया अपने घर पर वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई थी, तब खिलाड़ियों समेत सभी फैंस का दिल टूट गया था. 26 जून 2024 को मिली इस जीत ने उस हार का गम भुलाने का अवसर दिया. चलिए बतौर कप्तान रोहित शर्मा का तीनों फॉर्मेट में कैसा रहा रिकॉर्ड उसपर एक नजर डालते हैं. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साथ और बतौर कप्तान कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.

29 जून 2024 को बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती. खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इसके बाद इसी साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था. बतौर कप्तान ये रोहित शर्मा की दूसरी आईसीसी ट्रॉफी थी. रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में अबतक कुल चार आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.

जब टीम इंडिया ने साल 2007 में एमएस धोनी की अगुवाई में पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था, उस समय भी रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा थे. ये रोहित शर्मा की पहली आईसीसी ट्रॉफी थी. इसके बाद साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित शर्मा टीम में शामिल थे. इस तरह रोहित शर्मा ने कुल चार आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं.

इंटरनेशनल करियर में कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा ने 142 मुकाबलों में टीम इंडिया की अगुवाई की हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 103 मैचों में जीत दर्ज की है और 33 मैच हारे हैं. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 72.53 का है. यह एक शानदार रिकॉर्ड है.

रोहित शर्मा ने 56 वनडे मैचों में कप्तानी की हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 42 मैच जीते. 62 टी20 मैचों में रोहित शर्मा ने 49 में जीत दिलाई. रोहित शर्मा ने 24 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें से 12 में जीत दर्ज की. रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, अब रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

एशिया कप में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि एशिया कप में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान साल 2018 और 2023 का खिताब अपने नाम किया हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा साल 2008, 2010 और 2016 में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे, इन वर्ष टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब जीता था.

Share Now

Tags

Axar Patel David Miller Heinrich Klaasen ICC T20 World Cup ICC T20 World Cup 2024 ICC T20 World Cup 2024 Final ICC T20 World Cup 2024 Last 5 Overs Game ICC T20 World Cup Final 2024 ICC Trophy IND vs SA INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India remembers T20 World Cup victory over South Africa India vs South Africa T20 World Cup 2024 Jasprit Bumrah KL Rahul ODI World Cup final On This Day One year of T20 World Cup win Player Of The Match Player Of The Tournament Ravindra Jadeja Retired cricketer Rohit Sharma vacations with family Rishabh Pant Rishabh Pant scores two centuries in India's first test against England Rohit Sharma Rohit Sharma on T20 World Cup Rohit Sharma recalls T20 World Cup win Rohit Sharma reflects on India's 2024 T20 World Cup victory South Africa South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team Suryakumar Yadav T20 International Cricket T20 World Cup T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024 Final t20 world cup 2024 final match scorecard t20 world cup final winning moment Team India Virat Kohli अक्षर पटेल आईसीसी टी20 विश्व कप आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 अंतिम 5 ओवर का खेल आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल 2024 आईसीसी ट्रॉफी जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट टी20 विश्व कप टी20 विश्व कप 2024 टी20 विश्व कप 2024 फाइनल टीम इंडिया डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्लेयर ऑफ द मैच भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल विराट कोहली सूर्यकुमार यादव हेनरिक क्लासेन

संबंधित खबरें

\