Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट
Photo Credits: @TNPL-X (formerly Twitter)

IDTT vs NRK, TNPL 27th Match Match 2025 Satta Bazar Favourite Team: तमिल नाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premiere League) 2025 का 27वा मुकाबला आज यानी 29 जून को आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लाई रॉयल किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड (NPR College Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:15 बजे से खेला जा रहा हैं. आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की कमान रविश्रीनिवासन किशोर के हाथो में हैं और दुसरी तरफ अरुण कार्तिक नेल्लाई रॉयल किंग्स की कप्तानी निभाते नज़र आयेंगे. TNPL 2025 के टूर्नामेंट में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जहा उन्हें 4 मैचों में जीत हासिल कर और 2 में हार का सामना करना पड़ा, अब यह टीम पॉइंट्स टेबल पर दुसरे स्थान पर हैं. दुसरी तरफ नेल्लाई रॉयल किंग्स ने आज तक कुल 6 मैच खेले, जहा टीम को 4 मैचों में हार का सामना कर केवल 2 मैचों में जीत हासिल हुई हैं, नेल्लाई रॉयल किंग्स अब पॉइंट्स टेबल पर सातवे स्थान पर हैं. यह भी पढ़ें: ICC T20 World Cup 2024 Last 5 Overs: पिछले साल आज ही के दिन टीम इंडिया ने रचा था इतिहास, यहां देखें आखिरी 5 ओवरों का रोमांच, जानें कैसे हारा हुआ मुकाबला जीता था भारत

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स मैच पर सट्टा बाजार गर्म

इस मैच से पहले सट्टा बाजार (Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स (TT vs NRK) में से कौनसी टीम बाजी मारेगी. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार एक दिन पहले से ही गर्म है. सट्टा बाजार में आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस की टीम फेवरेट चल रही है. सट्टा बाजार में जो टीम फेवरेट होती है यानी जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है, उस पर कम रुपये मिलते हैं. वहीं दूसरी टीम पर ज्यादा रुपये मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस टीम पर कम भाव होता है, उसके जीतने की संभावना ज़्यादा होती है. हालांकि ये भाव मैच तक और मैच के दौरान बदल भी सकते हैं.

डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार या इस तरह का कोई भी जुआ भारत में गैरकानूनी है. हम किसी भी तरह से सट्टा/जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं.