
ICC T20 World Cup 2024 Final: पिछले साल आज ही के दिन यानी 29 जून 2024 को भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) ने इतिहास रच दिया था. भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे. दक्षिण अफ्रीका के पास छह विकेट पड़े थे. उस समय सबने यही मान लिया था कि दक्षिण अफ्रीका के उपर से चोक्कर्स का टैग मिट जाएगा, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पूरी ही बाजी पलट कर रख दिया. नीचे जानें कैसे टीम इंडिया ने बाजी पलट दी थीं. यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Win 1st Anniversary: टी20 वर्ल्ड कप जीत की पहली सालगिरह पर BCCI ने याद किए बारबाडोस के सुनहरे पल, शेयर की खुबसूरत वीडियो
बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली आईसीसी ट्रॉफी थी. टीम इंडिया 13 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीता था. ये जीत इसलिए भी जरुरी थी क्योंकि एक साल पहले टीम इंडिया अपने घर पर वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई थी, तब खिलाड़ियों समेत सभी फैंस का दिल टूट गया था. 26 जून 2024 को मिली इस जीत ने उस हार का गम भुलाने का अवसर दिया.
आखिरी पांच ओवर का खेल
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 15वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर दो छक्के और दो चौके जड़ दिए थे. अक्षर पटेल के उस ओवर से कुल 24 रन आए थे. अब दक्षिण अफ्रीका को इतिहास रचने के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे. हेनरिक क्लासेन 49 रन और डेविड मिलर 14 रन पर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट अभी बाकी थे और टीम इंडिया के हाथों से ये मैच निकल ही गया था.
16वां ओवर: रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने महज 4 रन दिए. अब दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंदों में 26 रन चाहिए थे.
हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को भेजा पवेलियन
17वां ओवर: 17वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए. पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया, हेनरिक क्लासेन 52 रन बनाकर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को अपना कैच थमा बैठे. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने नए बल्लेबाज पर दबाव बनाए रखा और ओवर में केवल चार रन ही खर्चे. अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रन चाहिए थे.
Long off, long off, Long off!! 😍🤩@ImRo45 relives the heart-stopping moment @surya_14kumar took that catch to dismiss @DavidMillerSA12 in the finals of @T20WorldCup, 2024! 🏆
𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐖𝐚𝐥𝐢 𝐅𝐞𝐞𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐡𝐢𝐫 𝐒𝐞 WATCH NOW on JioHotstar👉… pic.twitter.com/8eq0gp5mKR
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 28, 2025
जसप्रीत बुमराह के सामने घुटने टेके साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज
18वां ओवर: इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मार्को जानसेन को क्लीन बोल्ड किया और ओवर में महज दो रन ही दिए. इसके बाद टीम इंडिया की उम्मीदें थोड़ी जिंदा हुई और अब दक्षिण अफ्रीका को 12 गेंदों में 20 रन चाहिए थे.
19वां ओवर: पारी का 19वां ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को दिया. 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की और महज चार रन दिए, 19वें ओवर में डेविड मिलर कोई बड़ा हिट नहीं लगा पाए.
This Day Last Year, India Won the #T20WorldCup ..! 🏆❤️ pic.twitter.com/BDum5a89iT
— మనోజ్ ప్రభ 🦖 (@manojramuk_mp4) June 28, 2025
बॉउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा ऐतिहासिक कैच
20वां ओवर: पारी का आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या डालने आए. हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने शानदार शॉट लगाया, सबको एक पल के लिए लगा कि गेंद सीमा रेखा के पार चली गई, लेकिन बॉउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने एक ऐतिहासिक कैच पकड़ा. कैच पकड़ने के दौरान सूर्यकुमार यादव खुद को संभाल नहीं पाए तो उन्होंने गेंद को वापस हवा में फेंक दिया और बॉउंड्री लाइन के पार चले गए. फिर अंदर आए और इस गेंद को हवा में पकड़कर टीम इंडिया को इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई. सभी को पता था कि ये कैच नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप पकड़ा है.
टीम इंडिया ने सात रन से जीता था खिताब
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कगिसो रबाडा ने चौका मारा, लेकिन अगली दो गेंदों पर सिर्फ दो रन ही आए. अगली गेंद वाइड थी. पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कगिसो रबाडा को आउट और ओवर की आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन ही दिया. इस तरह टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता.
विराट कोहली रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी, इसके लिए विराट कोहली को फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा, विराट वकोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.