Rohit Sharma ICC Captaincy Streak: आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के आकंड़ें
Rohit Sharma (Photo: X)

India National Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा हैं. 23 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. India Beat Pakistan, Stats And Preview: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, कोहली ने खेली 'विराट' पारी; आज के मुकाबले में बने ये बड़े रिकॉर्ड

ग्रुप ए में मौजूद टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की. टीम इंडिया के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया ने छठी बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं.

आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आईसीसी टूर्नामेंटों में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का कद बढ़ता जा रहा है. महज चार वर्षों में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को 24 बार जीत दिलाई है. रोहित शर्मा ने साल 2021 में विराट कोहली से कमान संभाली. तब से लेकर अभी तक रोहित शर्मा ने चार आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी की है.

टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने साल 2024 में दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाने में सफल रहे. रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप जीतने के काफी करीब थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पार्टी खराब कर दी. रोहित शर्मा ने पिछले 21 आईसीसी मुकाबलों में टीम इंडिया को 20 में जीत दिलाई हैं. महज एक मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया हारी हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 12 पारियों में 49.27 की औसत के साथ 542 रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 123 रन रहा है.

कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का वनडे करियर

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 270 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 262 पारियों में 48.88 की औसत से 11,049 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले से 32 शतक और 57 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है.