Rohit Sharma In T20 World Cup: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के साथ हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया (St Lucia) के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का 11वां मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की टिकट पक्की कर ली हैं.
इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. सुपर-8 में टीम इंडिया ने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. ग्रुप-1 में टॉप पर मौजूद भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गुयाना में खेलना हैं. IND vs ENG 2nd Semifinal: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जानें वाले दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा गया रिजर्व डे, सामने आई ये बड़ी वजह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. टीम इंडिया हिटमैन की कप्तानी में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कदम रख चुकी है. अब तक रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाज़ी से विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में हिटमैन ने धुंआधार पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए थे. इस पारी की बदौलत रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया, जो एमएस धोनी जैसे दिग्गज कप्तान भी नहीं बना सके.
दरअसल रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के एक एडीशन में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने थे. वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने दोनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाए.
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 6 मैचों की 6 पारियों में 38.20 की औसत और 159.17 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 16 चौके और 13 छक्के लगा लिए हैं.
बता दें कि इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाए थे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे.
अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर
अब तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 59 टेस्ट, 262 वनडे और 157 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. इस दौरान टेस्ट की 101 पारियों में रोहित शर्मा ने 4137 रन बनाए लिए हैं. रोहित शर्मा ने 12 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वनडे की 254 पारियों में हिटमैन ने 10709 रन और टी20 इंटरनेशनल की 149 पारियों में 4165 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले से 31 शतक और 55 अर्धशतक, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक और 31 अर्धशतक निकल चुके हैं.