Rishabh Pant vs KL Rahul: वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत और केएल राहुल में किसका प्रदर्शन हैं बेहतर, यहां दोनों दिग्गजों के आंकड़े

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2016 में खेला था. केएल राहुल ने अब तक 77 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसकी 72 पारियों में केएल राहुल 14 बार नाबाद रहते हुए 2,851 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल की औसत 49.15 की रही है.

ऋषभ पंत और केएल राहुल (Photo Credits: Twitter)

Rishabh Pant vs KL Rahul: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 110 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर पहला वनडे मैच ड्रा हुआ था. जबकि दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रनों से हराया था. Rohit Sharma New Record: वनडे करियर में रोहित शर्मा ने 11वीं बार किया ये अनोखा कारनामा, इस मामले में एमएस धोनी और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 248 रन बनाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम 26.1 ओवर में महज 138 रन बनाकर सिमट गई. इये 27 साल के बाद पहला मौका था, जब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बड़ा बदलाव किया था. विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था. चलिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

वनडे सीरीज में कुछ ऐसा रहा दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन

पहले वनडे मुकाबले में केएल राहुल पूरी तरफ से फ्लॉप साबित हुए. केएल राहुल ने इस मुकाबले में 43 गेंद खेलकर 31 रन बनाए थे. दूसरे वनडे में श्रीलंका की टीम ने 240 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया महज 208 रन ही बना पाई. इस मुकाबले में केएल राहुल मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं, तीसरे वनडे मुकाबले में केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला. ऋषभ पंत ने इस मौके का फायदा नहीं उठाया और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए.

वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2016 में खेला था. केएल राहुल ने अब तक 77 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसकी 72 पारियों में केएल राहुल 14 बार नाबाद रहते हुए 2,851 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल की औसत 49.15 की रही है. इस बीच केएल राहुल के बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. केएल राहुल का हाईएस्ट स्कोर 112 रन रहा है. वहीं, केएल राहुल ने 63 कैच लपके हैं और 5 बल्लेबाजों को स्टंप आउट भी किया है.

वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत के आंकड़ों पर एक नजर

बता दें कि ऋषभ पंत ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2018 में खेला था. ऋषभ पंत ने अब तक 31 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसकी 27 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए ऋषभ पंत ने 871 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंतकी औसत 33.50 की रही है. वहीं, ऋषभ पंत के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इस बीच ऋषभ पंत का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 125 रन रहा है. ऋषभ पंतने अपने वनडे करियर में 27 कैच लपके हैं और 1 स्टंप आउट किया है. टी20 सीरीज में भी ऋषभ पंत को टीम इंडिया में शामिल किया गया था.

वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं केएल राहुल

केएल राहुल ने इस साल महज 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 31 रन निकले हैं. पिछले साल केएल राहुल का बल्ला खूब चला था. केएल राहुल ने 27 मैच की 24 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 1,060 रन बनाए थे. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे. केएल राहुल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा था. सीरीज के पहले 2 मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन होने की वजह से केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Series 2024: न्यूजीलैंड को उसी के घर में चुनौती देने के लिए तैयार श्रीलंका! यहां जानें आगामी टी20 सीरीज के लिए टीमें, अन्य जानकारी और पूरा शेड्यूल

\