ऋषभ पंत ने कहा- धोनी मेरे मेंटर की तरह हैं, टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने हमेशा मेरी मदद की
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बीते शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना मेंटर बताया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर्स उनकी काफी मदद करते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपना मेंटर बताया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर्स उनकी काफी मदद करते हैं. पंत ने आगे कहा कि धोनी मेरे सबसे पसंदीदा बैटिंग पार्टनर हैं. पंत ने ये भी कहा कि जब वो मैदान में साथ होते हैं तो चीजें काफी आसान हो जाती हैं.
इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों के साथ खेलने का अनुभव ही अलग है. पंत ने कहा कि कोहली और शर्मा के साथ मैदान में रहने पर काफी कुछ सीखने को मिलता है. पंत ने भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह और सुरेश रैना की भी तारीफ की है.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI 2020: वानखेड़े में ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल कर रहे हैं विकेटकीपिंग, जानें क्या है वजह
बता दें कि ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 22 इनिंग्स में 814 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में पंत का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.
इसके अलावा पंत ने भारतीय टीम के लिए 16 वनडे मैच खेलते हुए 14 इनिंग्स में 374 रन बनाए है. इस फॉर्मेट में पंत के नाम महज एक अर्धशतक दर्ज है. पंत ने देश के लिए 28 T20 मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 410 रन बनाए हैं.