Rishabh Pant: भीषण दुर्घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज और आईपीएल से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत, जानें कब हो पाएगी वापसी
शुक्रवार की सुबह टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में घायल में हो गए हैं. ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे. इसके बाद पंत को देहरादून के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र में हुआ. ऋषभ पंत को पीठ और सिर में गंभीर चोट आई है.
मुंबई: शुक्रवार की सुबह टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भीषण सड़क हादसे में घायल में हो गए हैं. ऋषभ पंत दिल्ली (Delhi) से रुड़की अपने घर जा रहे थे. इसके बाद पंत को देहरादून के एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र में हुआ. ऋषभ पंत को पीठ और सिर में गंभीर चोट आई है.
इस घटना के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम फौरन एक्शन में आई और ऋषभ पंत तक पहुंची. ऋषभ पंत की जांच के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हेल्थ अपडेट दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऋषभ पंत का स्कैन करवाया गया है और भी कई तरह की मेडिकल जांच की गई. IND vs SL T20 Series: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका, यहां देखें आंकड़ें
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को कहीं भी फ्रैक्चर नहीं हुआ है. पीठ पर जलने के निशान पड़ गए हैं और माथे पर चोट आई है. ऋषभ पंत की दाहिनी आंख के ऊपर चोट लगा है. ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज और आईपीएल से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी 2023 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर ऋषभ पंत का इस सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत का आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलना मुश्किल माना जा रहा है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं.
कब तक हो पाएगी वापसी
देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत का हेल्थ बुलेटिन जारी किया और कहा कि ऋषभ पंत को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है. अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनके चेकअप लगी हुई है. पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इसके साथ ही डॉक्टर आशीष याग्निक ने यह भी बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं, वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेकअप करने के बाद ही कुछ जानकारी दे पाएगी.