Rishabh Pant New Milestone: इंग्लैंड में ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, एमएस धोनी के इस खास रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टॉप पर हैं. एमएस धोनी ने इंग्लैंड में 23 पारियों में कुल 778 रन बनाए थे. इसके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रोड मार्श, साउथ अफ्रीका के जॉन वेट, ऑस्ट्रेलिया के इयान हिली, वेस्टइंडीज के जेफ डुजोन और भारत के फारूख इंजीनियर शामिल हैं.

Rishabh Pant (Photo: @ESPNcricinfo)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: India VS England Test Series History: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट इतिहास: टॉप-5 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीयों का जलवा, दिग्गजों का रहा दबदबा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट बैटिंग लाइनअप में बदलाव भी देखने को मिलेगा. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. इन दोनों धुरंधरों का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया. ऐसे में शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे युवाओं पर रन बनान का दारोमदार होगा.

इंग्लैंड दौरे पर अगर ऋषभ पंत का बल्ला चलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. अगर ऋषभ पंत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 222 रन बनाने में कामयाब रहते हैं, तो वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन जाएंगे.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टॉप पर हैं. एमएस धोनी ने इंग्लैंड में 23 पारियों में कुल 778 रन बनाए थे. इसके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रोड मार्श, साउथ अफ्रीका के जॉन वेट, ऑस्ट्रेलिया के इयान हिली, वेस्टइंडीज के जेफ डुजोन और भारत के फारूख इंजीनियर शामिल हैं.

ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में 556 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं. ऋषभ पंत ने ये रन महज 17 पारियों में ही बनाए हैं. यानी ऋषभ पंत के पास इस आंकड़े को पार करने के लिए कई मौके हैं. अगर ऋषभ पंत अपने आक्रामक अंदाज में खेलते रहे, तो जल्द ही एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ सकते हैं.

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज

एमएस धोनी (टीम इंडिया)- 778 (23 पारी)

रोड मार्श (ऑस्ट्रेलिया)- 773 (35 पारी)

जॉन वेट (दक्षिण अफ्रीका)- 684 (27 पारी)

इयान हिली (ऑस्ट्रेलिया)- 624 (24 पारी)

जेफ डुजोन (वेस्टइंडीज)- 604 (20 पारी)

फारूख इंजीनियर (टीम इंडिया)- 563 (17 पारी)

ऋषभ पंत (टीम इंडिया)- 556 (17 पारी)

गौरतलब है कि टीम इंडिया के इस इंग्लैंड दौरे के साथ ही डब्लूटीसी 2025-27 के नए सीजन की शुरुआत होनी है. ऐसे में ऋषभ पंत के पास इंग्लैंड में इस ऐतिहासिक मुकाम तक पहुंचने का सुनहरा मौका रहेगा.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई,एजबेस्टन (बर्मिंघम)

तीसरा टेस्ट: 10 -14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)

चौथा टेस्ट:  23 - 27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई- 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल (लंदन).

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

BCCI Ben Duckett Ben Stokes Birmingham Brydon Carse Chris Woakes Dharamshala Edgbaston England England National Cricket Team vs India National Cricket Team England vs India England vs India Test Series 2025 England vs Team India Harry Brook Headingley ICC WTC Final ICC WTC Final 2025 India vs England Jacob Bethell Jamie Overton jamie smith Joe Root josh tongue Kennington Oval KL Rahul KOHLI kohli retirement Kumar Sangakara Leeds london Lords Manchester Old Trafford Ollie Pope Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja Records Sam Cook Shoaib Bashir Sri Lanka Team India Test Series Test Series 2025 VIRAT Virat Kohli Virat Kohli news virat kohli retired from test Virat Kohli Retirement virat kohli retirement from test virat kohli test career virat kohli test retirement World Test Championship world test championship final WTC Final WTC Final 2025 Zak Crawley आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 इंग्लैंड इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड सीरीज एजबेस्टन ओली पोप ओल्ड ट्रैफर्ड कुमार संगकारा केएल राहुल केनिंग्टन ओवल क्रिस वोक्स जेमी ओवरटन जेमी स्मिथ जैक क्रॉली जैकब बेथेल जो रूट जोश टोंग टेस्ट क्रिकेट टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 बर्मिघम बीसीसीआई बेन डकेट बेन स्टोक्स ब्रायडन कार्स भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर रवींद्र जडेजा लंदन लीड्स लॉर्ड्स विराट कोहली विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली टेस्ट संन्यास विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शोएब बशीर श्रीलंका सैम कुक हेडिंग्ले हैरी ब्रुक

संबंधित खबरें

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या नईजीलैंड के बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में क्लीन स्वीप या आयरलैंड के गेंदबाज बचा पाएंगे अपनी लाज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\