रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में वापसी, इंग्लैंड दौरे पर जुड़ेंगे टीम के साथ

रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में विश्व विजेता बनाया था. इसके अलावा वो साल 1999 में स्टीव वॉ की कप्तानी में वर्ल्डकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

रिकी पोंटिंग (Photo Credit-cricket.com.au Twitter)

मेलबर्न: कंगारू क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में वापसी हो रही है. गौर करनेवाली बात यह है कि उनकी यह वापसी बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम के कोचिंग स्टाफ के तौर पर हो रही है. बताना चाहते है कि पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के सहयोगी स्टाफ से जुड़ेंगे. पूर्व कप्तान को इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ में जगह दी गई है. हाल ही में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रह चुके पोंटिंग के लिए ये बड़ी चुनौती होगी. मुख्य कोच लैंगर ने भी पोंटिंग के कोंचिंग स्टाफ में जुड़ने का स्वागत किया.

बता दें कि पांच मैचों की सीरीज 13 जून से शुरू होगी जिसके बाद एक टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच पहला वनडे 13 जनवरी, दूसरा 16, तीसरा 19, चौथा 24 और पांचवां 27 जनवरी को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड का ये दौरा बेहद अहम है. वही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की घोषणा के बाद पोटिंग टीम के अपने पुराने साथी लैंगर के साथ जुड़ेंगे. ये दोनों वर्ष 2017 में घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम को कोचिंग दे चुके हैं.

गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में विश्व विजेता बनाया था. इसके अलावा वो साल 1999 में स्टीव वॉ की कप्तानी में वर्ल्डकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे.

वही पोंटिंग इसके अलावा इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच डेरेन लीमैन के सहयोगी की भूमिका भी निभा चुके हैं. मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ से जुड़ा मामला सामने आने के बाद लीमैन ने पद छोड़ दिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\