RCB vs MI 10th IPL Match 2020: रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई इंडियंस को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में बैंगलौर की टीम ने मुंबई को मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. बता दें कि मैच टाई होने के बाद मुंबई की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर बैंगलौर के सामने आठ रन का लक्ष्य रखा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

RCB vs MI 10th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले गए रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में बैंगलौर की टीम ने मुंबई को मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. बता दें कि मैच टाई होने के बाद मुंबई की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर बैंगलौर के सामने आठ रन का लक्ष्य रखा. जिसे एबी डिविलियर्स और कोहली की जोड़ी ने आखिरी गेंद पर प्राप्त कर लिया.

इससे पहले आज बैंगलौर द्वारा बनाए बनाए गए 201 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम भी निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 99 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. किशन ने अपनी इस पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना करते हुए नौ छक्के और दो चौका लगाया.

यह भी पढ़ें- SRH vs DC 11th IPL Match 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले खास रणनीति के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं मनीष पांडे, देखें वीडियो

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए ईशान किशन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने आठ गेंद में एक छक्का की मदद से आठ, विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 15 गेंद में एक चौका की मदद से 14, सूर्यकुमार यादव ने दो गेंद में शून्य, हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में एक छक्का की मदद से 15 और  किरोन पोलार्ड ने 24 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए इसुरु उदाना ने दो, एडम जाम्पा, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

इससे पहले आज बैंगलौर की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 201 बनाया था. टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) ने 40 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

देवदत्त पडिकल के अलावा टीम के लिए दुसरे सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) ने भी आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इन बल्लेबाजों के अलावा टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 11 गेंद में 3, शिवम दुबे ने 10 गेंद में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 27 और एबी डिविलियर्स ने महज 24 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 55 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें IPL इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के नाम

मुंबई इंडियंस के लिए आज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने चार ओवर के स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. बोल्ट के अलावा टीम के लिए राहुल चहर ने भी अपने चार ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च करते हुए विपक्षी टीम के कप्तान विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

\