RCB vs KKR, IPL 2024 10th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला; इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मौजूदा टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छठे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे.
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, 10th Match: इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League) के 17वें सीजन का दसवां मुकाबला आज यानी 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीम इपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मौजूदा टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छठे स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे. पिछले मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए इस मैच में टीम को उनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद है. How To Watch RCB vs KKR, IPL 2024 10th Match Live Streaming: आज आरसीबी और केकेआर के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का पहला मैच अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ था. इस मुकाबले में हर्षित राणा के बेहतरीन ओवर की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स 4 रन से रोमांचक मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी अच्छा योगदान किया है. पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल चौथे पायदान पर है.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
विराट कोहली: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी बेहतरीन है. विराट कोहली ने 48 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2673 रन बनाए हैं.
फाफ डु प्लेसिस: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी बेहतरीन है. इस मैदान पर फाफ डु प्लेसिस ने 54 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए हैं. पिछले मैच में फाफ डु प्लेसिस जल्दी पवेलियन लौट गए थे. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
सुनील नारायण: सुनील नारायण का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ काफी अच्छा है. सुनील नारायण ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 21 विकेट लिए हैं. पिछले मैच में सुनील नारायण पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे. इस मैच में भी सुनील नारायण पावर प्ले में बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर.
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.