RCB vs CSK: 18 के पेंच में फसेगी चेन्नई सुपर किंग्स! यहां समझें कैसे हैं 18 नंबर का विराट कोहली से कनेक्शन
MS Dhoni, Virat Kohli (Photo Credit: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज़ चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ हुआ था. यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था. तब सीएसके ने आरसीबी को हराया था. ऐसे में एक बार फिर यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन इस बार दांव पर प्लेऑफ का टिकट होगा. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है. यह मैच 18 मई को होगा. 18 मई की तारीख आरसीबी और विराट कोहली के लिए बहुत ज्यादा खास है. इसके अलावा 18 नंबर का विराट कोहली से खास कनेक्शन है. जो कहीं न कहीं आरसीबी के लिए इस मैच में लकी नंबर साभित हो सकता है. ऐसे में क्या है 18 नंबर का गढ़ित आइए जानते हैं. यह भी पढ़ें: RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी की टक्कर

18 मई के दिन आरसीबी का रिकॉर्ड

जैसा की हमने आपको बताया 18 मई की तारीख रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली के लिए बहुत ज्यादा खास है. आरसीबी ने आजतक कभी भी इस तारीख पर कोई भी आईपीएल मैच नहीं गवाई है. आईपीएल इतिहास में आरसीबी ने इस तारीख पर अब तक चार मैच में खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. जिसमें दो बार चेन्नई सुपर किंग्स को 2013 और 2014 में हराया है. जबकि 2016 में पंजाब किंग्स और 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है. अब 2024 में 18 मई को आरसीबी अपना पांचवां और चेन्नई के खिलाफ तीसरा मैच खेलेगी.

18 मई को विराट कोहली का कुछ ऐसा हैं रिकॉर्ड

18 मई को विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसे देखकर आरसीबी फैंस फूले नहीं समाएंगे. 18 मई को विराट ने अब तक चार मैच खेले हैं और इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक अर्धशतक, जबकि दो शतक निकल चुके हैं. 18 मई 2013 को आरसीबी ने सीएसके को 24 रनों से हराया था. तब विराट ने 29 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए थे. इसके बाद 18 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 82 रनों से धूल चटाई थी. विराट ने तब 50 गेंदों में 113 रन की बनाए थे. आईपीएल 2023 में इसी तारीख को आरसीबी ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया था और तब विराट ने शतक ठोका था. विराट 63 गेंदों में 100 रन बनाए थे.

18 नंबर से विराट कोहली का खास कनेक्शन

बता दें की आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए अगर आरसीबी को क्वालीफाई करना है तो उन्हें हर हाल में सीएसके को हराना होगा. टॉप चार में अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो सीएसके के पास 14 पॉइंट्स हैं. वहीं आरसीबी के पास 12 पॉइंट्स हैं. सीएसके ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 7 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना किया है. वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. आरसीबी ने 13 मैच खेले हैं. उसने 6 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है. वह पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. वहीं केकेआर, राजस्थान और हैदराबाद पहली ही क्वालीफाई हो चुकी हैं.

ऐसे में अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई के खिलाफ पहले बैटिंग करती हैं तो उसे 20 ओवरों में 200 रन बनाने होंगे. इसके बाद चेन्नई को 182 रनों के स्कोर पर रोक कर 18 रनों से मुकाबला जीतना होगा. इसके अलावा अगर आरसीबी को पहले बॉलिंग का मौका मिलता है तो रास्ता थोड़ा मुश्किलों भरा होगा. अगर सीएसके 20 ओवरों में 201 रन बनाती है तो आरसीबी को यह लक्ष्य 18.1 ओवरों में हासिल करना होगा. अगर आरसीबी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो वह नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. जैसा की विराट का जर्सी नंबर भी 18 है और 18 मई को यह मुकाबला होगा. 18 मई के दिन आरसीबी एक भी मैच नहीं हारी है. अब देखना दिलचस्प होगा की आरसीबी और विराट कोहली इस अनोखे रिकॉर्ड को कायम रख पाती हैं या सीएसके हर बार की तरह इस बार भी एक नया कीर्तिमान बना देगी? फैंस के नजरिए से इस सीजन का ये सबसे बड़ा मुकाबला हैं.