Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा को इस वजह से कहा जाता हैं टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर, इंग्लैंड के छुड़ाए छक्के; आकंड़ों पर एक नजर

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने एक पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 180 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने अपनी इस बेहतरीन पारी से भारत को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 25 जनवरी से हो गया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों ही टीमें अगले डेढ़ महीने तक इस टेस्ट सीरीज में व्यस्त रहेगी. यहां टीम इंडिया के दमदार घरेलू टेस्ट रिकॉर्ड को इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल स्टाइल से चुनौती देगी. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.

इस बीच दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने जमकर चौके लगाए. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने दो शानदार छक्के भी ठोक. इस सीरीज़ के पहले ही मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को अपनी तलवार की धार दिखा दी. पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में रवींद्र जडेजा ने अपना जलवा दिखाया. मौजूदा वक़्त में रवींद्र जडेजा टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. How To Watch IND vs ENG 1st Test Day 4 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, जानें कब, कहां और कैसे उठाए पहले दिन के खेल का लुफ्त

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने एक पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 180 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने अपनी इस बेहतरीन पारी से भारत को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया.

टेस्ट में खूब चल रहा रवींद्र जडेजा का बल्ला

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की पिछली 11 पारियों में रवींद्र जडेजा ने 51.88 के शानदार औसत से 467 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा के बॉल से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वहीं घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट खेलते हुए रवींद्र जडेजा ने पिछले तीन सालों की पारियों में क्रमश: 50, 00, 175* 04, 22, 70, 26, 04, 07, 28, 87 रन बनाए हैं.

अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिसंबर 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था.अब तक रवींद्र जडेजा ने 68 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 99 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 35.94 की औसत से 2804 रन बना लिए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. इस बीच रवींद्र जडेजा के बल्ले से 283 चौके और 58 छक्के निकले हैं. इसके अलावा 128 पारियों में गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 24.07 की औसत से 275 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 12 बार फाइव विकेट हॉल और 12 बार फोर विकेट हॉल अपने नाम दर्ज करवाया है.

Share Now

\