मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.आज मैच का तीसरा दिन हैं.
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. सलामी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा, स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में इतिहास रचते हुए 121 रनों की शतकीय पारी खेली. हर तरफ किंग कोहली के इस शतक के चर्चे थे. इस पारी में विराट कोहली ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए. उसी बीच टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बड़ा कारनामा कर गए जिस पर शायद ही किसी की नजर गई हो.
दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ पहले दिन के दूसरे सत्र में जल्दी विकेट गंवाने के बाद पारी को संभाला था. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे. विराट कोहली ने 121 रनों की पारी खेली और रविंद्र जडेजा के भी बल्ले से महत्वपूर्ण 61 रन निकलें. पिछले कुछ सालों में रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर भी उभरे हैं.
रविंद्र जडेजा के आंकड़े अब ऐसे हैं जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. अमूमन रविंद्र जडेजा नंबर 6 या उससे नीचे ही बल्लेबाजी करते हुए आए हैं. अब टेस्ट में रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी से आगे हैं. इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर हैं.
नंबर 6 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अच्छा औसत (कम से कम 2000 रन)
वीवीएस लक्ष्मण- 51.80
रविंद्र जडेजा- 38.51
एमएस धोनी- 37.73
रवि शास्त्री- 36.19
कपिल देव- 31.19
ऐसा है रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड
बता दें कि वर्ल्ड के नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पिछले कुछ सालों में बतौर बल्लेबाज काफी ज्यादा निखरते हुए नजर आए हैं. रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं और अभी तक 98 पारियों में 2804 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा का करियर औसत 36.42 का है लेकिन नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 38.51 का है.
रविंद्र जडेजा ने नंबर 4 पर 1 और नंबर पांच पर महज 6 पारियां खेली हैं. इसके अलावा 91 पारियां रविंद्र जडेजा ने नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए खेली हैं. रविंद्र जडेजा के बल्ले से 91 पारियों में 2696 रन निकलें हैं. रविंद्र जडेजा ने अपने करियर के 3 शतक और 19 अर्धशतक भी नंबर 6 या उससे नीचे खेलते हुए लगाए हैं.